IND vs AUS: भारत की पहली पारी हुई समाप्त; टीम ने बनाया 369 का स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को मिली 100 रन से ज्यादा की बढ़त

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले तीन का खेल काफी जबरदस्त रहा और आज चौथा दिन है। तीसरे दिन भारत के लोअर ऑर्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके कारण टीम इंडिया ने फॉलोऑन टालने में सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया का बड़ी बढ़त हासिल करने का सपना भी तोड़ दिया। हालांकि, आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत का आखिरी विकेट लेने में ज्यादा देर नहीं की और टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 369 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। अंतिम विकेट के रूप में नितीश रेड्डी आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिल गई है।

Ad

चौथे दिन भारतीय टीम 358/9 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। इस दौरान नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने संभलकर शुरुआत की। हालांकि, भारत की पारी के 119वें ओवर में ड्रामा देखने को मिला, जब सिराज के बल्ले से गेंद लगकर स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया को लगा कि भारत की पारी अब समाप्त हो गई लेकिन यहां तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद बल्ले में लगने के बाद जमीन पर लगकर स्लिप के फील्डर के हाथों में गई है। इसी वजह से उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस खुश नहीं नजर आए और उन्होंने मैदानी अंपायर के रिव्यु पर ही डीआरएस की मांग कर डाली, लेकिन उन्हें रिव्यु नहीं मिला।

नाथन लियोन की फिरकी में फंसे नितीश रेड्डी

तीसरे दिन अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले नितीश रेड्डी ने आज भी अच्छी शुरुआत की और पारी के 118वें ओवर में चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने साफ कर दिया कि वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ रन बनाने को देखेंगे और इसी से प्रयास में नितीश आउट भी हो गए। 120वें ओवर में लियोन की तीसरी गेंद नितीश ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला लेकिन लॉन्ग ऑन पर मौजूद मिचेल स्टार्क के हाथों में आसान सा कैच दे बैठे। इस तरह नितीश की पारी का अंत हुआ और उन्होंने 189 गेंदों में 114 रन बनाए। उनके साथ दे रहे मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की पारी में पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications