मोहम्मद सिराज के बाद, एक और भारतीय खिलाड़ी की हुई DSP पद पर नियुक्ति; योगी सरकार से मिले करोड़ों रुपये 

दीप्ति शर्मा
मोहम्मद सिराज और दीप्ति शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/officialdeeptisharma,,mohammedsirajofficial)

Deepti Sharma takes charge as DSP: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की तरह अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा क्रिकेट के मैदान के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भी काम करेंगी। जी हां, दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्टी एसपी (डीएसपी) पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार स्वरूप 3 करोड़ रुपये की धनराशि भी दी गई है।

Ad

बचपन से ही दीप्ति शर्मा का सपना पुलिस अधिकारी बनने का था। मुरादाबाद में उन्हें डिप्टी एसपी की वर्दी दी गई। इस अवसर पर उनके परिवार और आगरा के क्रिकेटरों ने खुशी जताई। दीप्ति शर्मा ने योगी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि डीएसपी के पद से उन्हें देश की सेवा करने का एक और मौका मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं। वे देश के लिए और बेहतर खेलेंगी और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगी। रविवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मानित किया।

योगी सरकार ने तीन करोड़ के पुरस्कार से किया सम्मानित

दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाई। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 3 करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा। मुरादाबाद में सोमवार को आयोजित समारोह में उन्हें डिप्टी एसपी की वर्दी मिली। हालांकि, फिलहाल उन्हें फील्ड पोस्टिंग नहीं मिली है, क्योंकि फील्ड पोस्टिंग एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दी जाती है।

Ad

बचपन से ही दीप्ति शर्मा को क्रिकेट में थी रुचि

दीप्ति शर्मा एक सामान्य परिवार से आती हैं। वे उत्तर प्रदेश के आगरा के अवधपुरी कॉलोनी की निवासी हैं। उनके पिता भगवान शर्मा रेलवे से रिटायर हैं। बचपन से ही दीप्ति को क्रिकेट में गहरी रुचि थी, और वे अपने भाई सुमित के साथ मैदान में खेलती थीं। क्रिकेट के प्रति दीप्ति की लगन को देखकर उनके भाई ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। दीप्ति की मेहनत और समर्पण के चलते, 12 साल की उम्र में ही उनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया था। 2014 में दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं, और इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications