रिंकू सिंह ने अपनी सगाई की खबरों के बीच पिता को दिया खास गिफ्ट, लाखों में है कीमत

रिंकू सिंह
रिंकू सिंह और उनके पिता की तस्वीर (photo credit: instagram/rinkukumar12)

Rinku Singh gifts super bike to his father: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह का नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर खबर थी कि रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है और उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लेकिन ये सिर्फ अफवाह साबित हुई। हालांकि, फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंकू की होने वाली वाइफ का नाम प्रिया सरोज है। वह मछलीशहर से सपा सांसद हैं।

Ad

प्रिया सरोज के पिता ने रिंकू सिंह और अपनी बेटी की शादी को कंफर्म किया है। इन दोनों की अभी तक सगाई नहीं हुई है। इस बीच रिंकू ने अपने पिता को एक खास गिफ्ट दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपकों बताते हैं रिंकू सिंह ने अपने पिता को क्या गिफ्ट दिया है।

रिंकू ने लाखों की सुपर बाइक अपने पिता को दी गिफ्ट

रिंकू सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पिता खानचंदर नई बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह नई बाइक रिंकू सिंह ने ही अपने पिता को गिफ्ट की है। शायद ही आपको पता हो कि इस बाइक की कीमत लाखों में है। यह बाइक कावासाकी निंजा बाइक है और इसकी कीमत 3.19 लाख रुपये है।

गौरतलब हो कि रिंकू सिंह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात संघर्ष किया है। रिंकू सिंह के पिता घर-घर सिलेंडर डिलीवर करने का काम करते थे और बड़े भाई ई-रिक्शा चलाते थे लेकिन रिंकू ने अपने अथक प्रयास से पूरे घर की किस्मत बदल दी। आज रिंकू का पूरा परिवार आलीशान घर में रहता है। रिंकू ने हाल ही में अलीगढ़ में अपना आलीशान मकान बनवाया है जिसकी कीमत करोड़ों में है। रिंकू ने अपनी मेहनत से परिवार के दिन तो बदले ही इसी के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी खास जगह भी बनाई है। देश भर में इस युवा क्रिकेटर के लाखों फैंस हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications