भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस महीने से बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) ट्रॉफी की शुरुआत होगी। चार मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टेस्ट के लिए नागपुर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया जिसकी तस्वीरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।तस्वीरों में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल समेत दूसरे खिलाड़ी नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट घोषित किये गए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए मैदान पर वापसी की थी।बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,टीम इंडिया ने नागपुर में पहले टेस्ट से पहले बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी नागपुर नहीं पहुंची है। मेहमान टीम बैंगलोर के केएससीए स्टेडियम, अलुर में अपना अभ्यास कर रही है। वहां कंगारू टीम ने अपनी मर्जी के मुताबिक पिच तैयार करवाई है और वहीं ट्रेनिंग कर रही है।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत वर्तमान समय में टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक और दो पर काबिज हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी जिसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की गत विजेता टीम है। दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली तीन टेस्ट सीरीज (2017, 2018-19, 2020-21) को भारत ने जीती है। आगामी सीरीज में फैंस को टीम इंडिया से इसी तरह के शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।