Steve Harmison picks India's Bowling Combination for 5th test IND vs ENG: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन काफी अहम रहने वाला है। खबर है कि आज से शुरू हो रहे मैच में जसप्रीत बुमराह शायद न दिखाई दें। वहीं आकाशदीप की वापसी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है और टॉस के समय ही पता चल पाएगा। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए और साथ में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर भी होने चाहिए। हार्मिसन ने मुकाबले के लिए भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को चुना।भारत जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण ओवल टेस्ट से आराम दे सकता है। वहीं चोट के कारण चौथा टेस्ट मिस करने वाले आकाशदीप उनकी जगह ले सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह के भी डेब्यू की रिपोर्ट्स हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को शुरूआती दो टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन हार्मिसन के मुताबिक इस गेंदबाज को जरूर खेलना चाहिए, साथ ही उन्होंने हैरानी जताई कि कृष्णा को पिछले मैच में मौका नहीं दिया गया था।ईएसपीएन क्रिकइंफो पर स्टीव हार्मिसन ने भारत के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कहा,"मुझे यकीन नहीं हो रहा कि प्रसिद्ध कृष्णा पिछले मैच में नहीं खेले। तो, वो जरूर टीम में होंगे। भारत मोहम्मद सिराज को आराम देने के मूड में नहीं है, क्योंकि उनके अंदर बहुत एनर्जी है और वह सभी मैच खेलेंगे, जो कि हास्यास्पद है। अर्शदीप सिंह और आकाशदीप, ये वो चार खिलाड़ी होंगे जिनके साथ मैं जाऊंगा।" हार्मिसन ने जड्डू और सुंदर को बरकरार रखने की वकालत कीपूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को बरकरार रखने की बात कही, क्योंकि पिछले मैच में इन दोनों का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा था। इन दोनों ने आखिरी दिन नाबाद 203 रनों की साझेदारी करके मेहमान टीम को मुकाबला बचाने और सीरीज में बने रहने में मदद की थी। हार्मिसन ने कहा,"आपके दोनों स्पिन गेंदबाजों को खेलना ही होगा, क्योंकि वे दोनों बल्ले से शतक बना रहे हैं। भारत को यह पहचानना होगा कि उस सतह के लिए सबसे अच्छा क्या है, चूंकि बुमराह नहीं खेलेंगे, इसलिए आकाशदीप, अगर वह फिट हैं, हरी घास को देखते हुए अर्शदीप सिंह, कृष्णा और सिराज जैसे स्विंग गेंदबाजों का इस्तेमाल करना होगा। वे मेरे चार बेहतरीन सीम गेंदबाज होंगे जो टेस्ट मैच जीतेंगे और सीरीज ड्रा कराएंगे, जो भारत के लिए बहुत अच्छा परिणाम होगा।" आपको बता दे कि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर में आखिरी दिन शतक जड़े थे और यही कारण हैं कि भारत ने मैच ड्रॉ करा लिया था और उसके पास अभी भी सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका है। अभी इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है।