न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से भारतीय कप्तान बाहर, BCCI ने बताई बड़ी वजह 

India v Australia - ICC Women
India v Australia - ICC Women's T20 World Cup 2024 - Source: Getty

Harmanrpeet Kaur ruled out of 1st ODI: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फिर से एक्शन में लौट चुकी है और अब उसका सामना न्यूजीलैंड से अपने ही घर पर है। दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है और इसकी शुरुआत आज (24 अक्टूबर) से हो रही है। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाने हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है लेकिन इसका हिस्सा हरमनप्रीत कौर नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम इंडिया की कप्तानी कर रही हैं।

Ad

BCCI ने बताया हरमनप्रीत कौर के बाहर होने का कारण

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब टॉस के दौरान स्मृति मंधाना आईं तभी संकेत मिल गए थे कि हरमनप्रीत कौर शायद मुकाबले में नहीं खेल रही हैं, क्योंकि इसके अलावा कोई अन्य कारण उनके ना आने का नहीं हो सकता था। वहीं, कुछ ही समय में बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी गई कि हरमनप्रीत कौर को निगल है और इसी वजह से उन्हें आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया,

"हरमनप्रीत कौर को निगल है और उन्हें पहले वनडे से आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी।"
Ad

हरमनप्रीत कौर का बाहर होना भारत के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह एक अनुभवी कप्तान होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी हैं। उन्होंने यूएई में खेले गए हालिया टूर्नामेंट में काफी अच्छी पारियां खेली थी और शानदार फॉर्म में थीं। इसी वजह से न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनका ना होना एक बड़ा झटका है। वहीं, स्मृति मंधाना की बात करें तो वह पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो नई खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। तेजल हसबनीस और साइमा ठाकोर को डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी ही शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसबनीस , राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications