Rohit Sharma latest video: भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने क्रिकेट के दम पर दौलत और शोहरत हासिल कर ली है। रोहित के देश-विदेश में फैंस मौजूद हैं, जो उन्हें खूब प्यार करते हैं। रोहित जहां भी जाते हैं, फैंस एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते रहते हैं। रोहित क्रिकेट की वजह से अपने फैंस के फेवरेट हैं, साथ ही मैदान के अंदर और बाहर अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं।सोशल मीडिया पर भी रोहित के लिए फैंस के बीच काफी दीवानगी है। फैंस उनके पोस्ट को खूब लाइक और शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के करीब 41 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तुलना में भी अधिक हैं। इस बीच रोहित ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस खूब मजे ले रहे हैं।रोहित शर्मा ने जिम सेशन के दौरान की गई मस्ती का वीडियो किया शेयररोहित शर्मा ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित जिम करते हुए नजर आ रहे हैं। वह जिम के दौरान खूूब मस्ती कर रहे हैं और हर किसी को एंटरटेन भी कर रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने इमोजी सिंबल से लिखा 99% वर्कआउट और 1% मस्ती। इस तरह रोहित ने बताया कि जिम में ज्यादातर मेहनत ही कर रहे हैं लेकिन मौका मिलने पर वह मस्ती भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइन्फ्लुएंसर्स का करियर खतरे मेंरोहित शर्मा के इस पोस्ट को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं, कुछ घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट पर अभी तक काफी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं, एक फैन ने रोहित के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि रोहित भाई दूसरे इन्फ्लुएंसर्स का करियर खत्म करने की राह पर हैं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि रोहित भाई ने उल्टा लिख दिया। यह फैन कहना चाहता था कि जिम में ज्यादातर मस्ती और सिर्फ कुछ समय के लिए वर्कआउट।रोहित शर्मा की पोस्ट पर फैंस के कमेंट (photo credit: instagram/rohitsharma45