नागपुर वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की खास तैयारी, नेट्स में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी; BCCI ने शेयर किया वीडियो 

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Rohit Sharma and Virat Kohli practice video: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। इसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आने वाले हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों पर सभी की नजर है, क्योंकि इनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसे में पहले वनडे के लिए रोहित-विराट बल्लेबाजी का खूब अभ्यास कर रहे हैं। इसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

Ad

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में खेले जबरदस्त शॉट

BCCI के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में, देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान काफी अच्छी लय में लग रहे हैं। इस दौरान रोहित ने अपना पसंदी पुल शॉट भी खेला और रिवर्स स्वीप लगाते भी दिखे। वहीं विराट ने भी कुछ आकर्षक शॉट खेले। विराट ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए भी कुछ बड़े शॉट लगाए। ऐसे में ये दोनों काफी अच्छी लय में दिखे और अब फैंस को उम्मीद होगी कि इनके बल्ले से नागपुर में बड़ी पारियां देखने को मिलें।

Ad

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब गुजरे हैं। जहां रोहित 8 मैचों की 15 पारियों में सिर्फ 10.93 की खराब औसत से सिर्फ 164 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 1 अर्धशतक आया है। वहीं विराट ने 10 मैचों की 19 पारियों में 22.47 की औसत से 382 रन आए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में इनके आंकड़े बिलकुल भी अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। हालांकि, अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ये दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी अहम हैं और अगर इनका बल्ला चला तो भारत की खिताब जीतने की राह आसान हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications