भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली मेलबर्न में मौजूद हैं जहां पर टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को मुकाबला खेलना है। विराट कोहली के जन्मदिन का जश्न भारतीय खिलाड़ियों ने केक काटकर शानदार तरीके से मनाया। विराट कोहली का जन्मदिन आज है इसलिए उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें तमाम तरीकों से विश कर रहे हैं। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली ने केक काटा और भारतीय खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया।विराट कोहली और पैडी अपटन दोनों ने साथ में मनाया जन्मदिनवीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली ने केक काटकर सबसे पहले टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन को खिलाया। पैटी अपटन का भी आज ही जन्मदिन है। इसीलिए विराट कोहली और पैडी अपटन दोनों ने एकसाथ केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। ऋषभ पंत ने थोड़ा सा केक विराट कोहली के चेहरे पर भी लगाया। आप भी देखिए ये वीडियो।BCCI@BCCIBirthday celebrations ON in Australia Happy birthday @imVkohli & @PaddyUpton1 #TeamIndia | #T20WorldCup93541427Birthday celebrations ON in Australia 🎂 🎉Happy birthday @imVkohli & @PaddyUpton1 👏 👏 #TeamIndia | #T20WorldCup https://t.co/sPB2vHVHw4आपको बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक चार मैचों में 220 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 220 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका स्कोर 82*, 62*, 12, 64* रन रहा है।