मैनचेस्टर में टीम इंडिया के गेंदबाजों की हालत हुई खराब, 500 प्लस रन लुटाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Team India concede 500 plus Runs an Innings Test Away After 10 years: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन की तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन के खेल में भी भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और 500 से अधिक रन बना लिए हैं। इस आंकड़े के पार होते ही भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Ad

बता दें कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट में अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे। वहीं, तीसरे दिन के खेल में जो रूट के बल्ले से जमकर रन बरसे। उनकी 150 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने 500 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया। भारत ने आखिरी बार विदेशी धरती पर एक पारी में 500 ज्यादा रन ऑस्ट्रलिया (सिडनी, 2015) के खिलाफ खर्च किए थे।

10 साल बाद विदेशी सरजमीं पर भारत के खिलाफ बने 500 रन

दस सालों में ये पहली बार है, जब विदेशी धरती पर किसी टीम ने भारत के खिलाफ एक इनिंग में 500 प्लस रन बनाए हैं। इस तरह देखने पर पता चलता है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से किस तरह की गेंदबाजी हुई है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर सभी की पिटाई हुई है। कप्तान शुभमन गिल को भी समझ नहीं आ रहा कि किस गेंदबाज से गेंदबाजी करवाई जाए। ऐसा ही चलता रहा तो इंग्लैंड की टीम अगर इस मैच में 700 रन बना लेती है, तो भी किसी को हैरानी नहीं होगी।

Ad

जो रूट ने रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जमाया और उसकी मदद से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रूट ने जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया, वो रिकी पोंटिंग का रहा। दरअसल, रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के नाम 13409 रन हो गए हैं। वहीं, पोंटिंग ने 13378 रन बनाए हैं। पोंटिंग अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications