दोस्त की वजह से हुई मुलाकात, फिर हुआ प्यार और शादी तक पहुंची बात; पढ़ें रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की दिलचस्प लव स्टोरी 

रिंकू सिंह
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की तस्वीर (photo credit: instagram/rinkukumar12,,ipriyasarojmp)

Rinku Singh And Priya Saroj Love story: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बीते दिनों में रिंंकू सिंह की सगाई की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें यह स्टार खिलाड़ी सपा सांसद प्रिया सरोज संग नजर आ रहा है। सगाई की तस्वीरों के बारे में जब प्रिया सरोज के पिता से बातचीत की गई तो उन्होंने तस्वीरो को फेक बताया लेकिन प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की खबर को कंफर्म किया। इस आर्टिकल में हम आपको रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

Ad

दोस्त के जरिए हुई थी रिंकू और प्रिया की मुलाकात

प्रिया सरोज के पिता और तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने बताया कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों बच्चों ने आपस में शर्त रखी थी कि वह परिवार की रजामंदी से ही शादी करेंगे। अब दोनों के परिवार इस शादी के लिए राजी हैं।

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी। सगाई लखनऊ में होगी। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था, इस सगाई की तस्वीर से पहले प्रिया सरोज और रिंकू सिंह को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया था। डेटिंग की खबरों के बजाय रिंकू सिंह ने फैंस को सीधा शादी की खबर दी।

Ad

IAS से शादी कराना चाहते थे प्रिया सरोज के पिता

आपको बता दें कि प्रिया सरोज जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीती हैं। प्रिया सरोज की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। बता दें कि सोशल मीडिया पर जब इनकी सगाई की खबरें आईं तो उनके पिता ने पहले रिश्ते से इनकार किया था, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि बात चल रही है। प्रिया सरोज के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी किसी IAS से करना चाहते थे लेकिन प्रिया ने क्रिकेटर को पंसद किया तो उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं है। दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications