WPL ऑक्शन के बावजूद भारतीय टीम का ध्यान पाकिस्तान से मुकाबले पर है, कप्तान हरमनप्रीत कौर की बड़ी प्रतिक्रिया 

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है

इस समय चारों तरफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उनकी टीम का पूरा ध्यान उसी दिन टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है। हरमनप्रीत को उम्मीद है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की उपलब्धि को वो भी अपने लेवल पर दोहरा सकें।

Ad

विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन के लिए ऑक्शन 13 फ़रवरी को होना है। वहीं भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को करेगी और उनका पहला ही मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है।

टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वालीं सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,

ऑक्शन से पहले हमें काफी अहम मैच खेलना है और हम सिर्फ उसी पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान आईसीसी ट्रॉफी पर है। ये चीजें आती रहेंगी, और एक खिलाड़ी के रूप में, आप जानते हैं कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है और आपको अपना ध्यान कैसे रखने की आवश्यकता है। हम सभी काफी परिपक्व हैं और जानते हैं कि हमारे लिए क्या महत्वपूर्ण है।

WPL ऑक्शन के महत्व को लेकर हरमनप्रीत कौर ने कही अहम बातें

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बावजूद, भारतीय कप्तान ने ऑक्शन के महत्व का उल्लेख किया और आगामी दो-तीन महीनों को महिला क्रिकेट के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा,

यह हम सभी के लिए वास्तव में एक बड़ा दिन है क्योंकि हम वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अगले दो या तीन महीने महिला क्रिकेट के लिए काफी अहम हैं। हमने देखा है कि डब्ल्यूबीबीएल और द हंड्रेड ने अपने देशों को अपने क्रिकेट में सुधार करने में कैसे मदद की है। उम्मीद है कि हमारे देश के लिए भी ऐसा ही होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications