Former India Cricketer Gyanendra Pandey Had Driver For Scooter: भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा और सबसे अमीर खेल है। टीम इंडिया के खिलाड़ी लग्जरी लाइफ जीने के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। भारत में 1 या 2 नहीं, बल्कि कई खिलाड़ी हैं जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में है। टीम इंडिया के खिलाड़ी महंगी-महंगी कारों में घूमते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं। लेकिन भारतीय टीम के लिए खेल चुका एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो स्कूटर चलाने के लिए भी ड्राइवर रखता है। इस खिलाड़ी के बारे में काफी कम क्रिकेट फैंस जानते हैं।टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे को काफी कम फैंस जानते हैं। लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट का वह एक बड़ा नाम हैं। ज्ञानेंद्र पांडे टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें, ज्ञानेंद्र पांडे ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। ज्ञानेंद्र पांडे वही क्रिकेटर हैं जो स्कूटर चलाने के लिए भी ड्राइवर रखते हैं। दरअसल, ज्ञानेंद्र पांडे को ड्राइविंग नहीं आती है और इस वजह से उन्हें ड्राइवर रखना पड़ता है। View this post on Instagram Instagram Postज्ञानेंद्र पांडे ने हाल ही में लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान ज्ञानेंद्र पांडे ने अपने स्कूटर ड्राइवर के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां मैं रखता हूं, लेकिन वह मेरे करीबी दोस्त हैं। एक बार मुझसे सचिन तेंदुलकर जी ने ये बात पूछी थी। मैं स्कूटी चला लेता हूं। कभी ड्राइविंग सीखने की इच्छा नहीं हुई।'टीम इंडिया के लिए कब मिला मौका?भारत के पूर्व ऑलराउंडर ज्ञानेंद्र पांडे सिर्फ दो वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद गायब हो गए थे। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के रहने वाले ज्ञानेंद्र पांडे ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। 1999 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पेप्सी कप त्रिकोणीय सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया था। इस दौरान उन्हें टीम इंडिया के लिए दो मैच खेलने को मिले। लेकिन वह 4 रन ही बना सके और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला था। इस प्रदर्शन के बाद उनकी कभी भी टीम में वापसी नहीं हो सकी। वह अब भारतीय स्टेट बैंक के पीआर एजेंट के रूप में काम करते हैं।