Bharat Arun Backed Kuldeep Yadav: इंग्लैंड दौरे पर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के पास स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में एकमात्र विकल्प कुलदीप यादव होंगे और उनका साथ निभाने के लिए रवींद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर मौजूद रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बड़ा दावा किया है। अरुण का मानना है कि कुलदीप इंग्लैंड में शेन वॉर्न जैसा जादू दिखा सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था लेकिन रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के कारण उनकी वापसी के दरवाजे खुल गए। भरत अरुण ने कुलदीप की स्किल की तारीफ की और कहा कि जैसा वॉर्न ने अपने खेल के दिनों में इंग्लैंड में विशाल सफलता का स्वाद चखा, वैसा ही कुलदीप भी कर सकते हैं।भरत अरुण ने इंग्लैंड में बताई कुलदीप यादव के सफल होने की वजहRevsportz पर भरत अरुण ने कहा,"कलाई के स्पिनर हमेशा प्रभावशाली रहे हैं, विशेष रूप से इंग्लैंड में। शायद शुरुआत में, जब पिच में थोड़ी सी नमी होती है, तब उन कलाई के स्पिनरों को मदद मिलती है। गेंदबाजों द्वारा बनाए गए रफ़ से भी फायदा मिला है लेकिन उसका उपयोग करना एक अलग कला है। यह केवल गेंदबाजी के बारे में नहीं है। मुझे लगता है कि किसी का नाम जो हमारे दिमाग में तुरंत आता है, वह है शेन वॉर्न। मुझे लगता है कि कुलदीप के पास इंग्लैंड में सफल होने के लिए पर्याप्त कौशल है। यदि आप इस गेंदबाजी आक्रमण को देखेंगे, तो हां, यह अपेक्षाकृत अनुभवहीन है, लेकिन इसमें बड़ी संभावनाएं हैं।" आपको बता दें कि इंग्लैंड में कुलदीप यादव को खेलने का अनुभव ज्यादा नहीं है। उन्होंने अभी तक एक ही टेस्ट खेला है और उसमें 9 ओवर की गेंदबाजी में 44 रन खर्च करते हुए एक भी विकेट नहीं चटकाया। हालांकि, कुलदीप के पास गेंदबाजी में काफी वेरिएशन मौजूद हैं और इससे उन्हें इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने में सफलता हासिल हो सकती है। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं और उनमें 56 विकेट चटकाए हैं।