Gautam Gambhir wants senior players to play ODI Series against Sri Lanka: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर के रूप में टीम इंडिया को अपना नया कोच मिल गया है। गंभीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। गंभीर का कार्यकाल भारत के श्रीलंका दौरे से शुरू होगा, जो कि 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मैच से शुरू होगा। दौरे के आगाज से पहले उन्होंने कुछ योजना तैयार की है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे कोहली, रोहित और बुमराह!श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों का स्क्वाड में चयन किया था। पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। हेड कोच गंभीर चाहते हैं कि ये तीनों खिलाड़ी सीरीज में हिस्सा लें, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद से ब्रेक पर हैं। गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से अपनी छुट्टियां खत्म करके श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेने को कहा है। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। रोहित और विराट वर्तमान में भारत से बाहर विदेश में परिवार संग छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। गंभीर का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद खिलाड़ियों को फिर से लम्बा ब्रेक मिलेगा, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज 19 सितम्बर से शुरू होगी। फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए गंभीर चाहते हैं कि विराट और रोहित वनडे मैचों को मिस ना करें। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीनों वनडे मैच कोलंबों में खेलेगी, जिसका आगाज 2 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या विराट और रोहित इस सीरीज में हिस्सा लेते हैं या नहीं।