Team India Playing With 5 LHBs: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो गया है। जिसमें टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक ऐसी चीज देखने को मिली, जो भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले कभी देखने को नहीं मिली। दरअसल, भारतीय टीम ने इस मैच में जो प्लेइंग 11 उतारी है, उसमें बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज शामिल हैं। भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बाएं हाथ के इतने बल्लेबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं।बाएं हाथ के 5 बल्लेबाजों के साथ उतरी टीम इंडियाबता दें कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप की जगह साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज की एंट्री हुई है। यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।इन पांचों में से जायसवाल, पंत और जडेजा काफी अच्छी फॉर्म में है। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि ये तीनों ही खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगे। वहीं साई सुदर्शन इस दूसरे मौके का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेंगे, जो उन्हें काफी मुश्किल से मिला है। सुंदर ने पिछले मुकाबले में गेंदबाजी में तो कमाल दिखाया था, लेकिन बल्लेबाजी के डिपार्टमेंट में फेल हो गए थे।शुभमन गिल लगातार चौथी बार हारे टॉसभारतीय टीम के कप्तान इस मुकाबले में भी अनलकी रहे और लगातार चौथी बार टॉस हारे। स्टोक्स ने गेंदबाजी चुनी है। इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। लियाम डॉसन की टीम में एंट्री हुई है, जो 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट खेलने उतरे हैं। शोएब बशीर के इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर होने की वजह से उनको स्क्वाड में शामिल किया है।मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चरभारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज