वॉशिंगटन की 'सुन्दर' गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे ने टेके घुटने, 22 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी

 वॉशिंगटन सुन्दर ने 3 विकेट अपने नाम किये (Photo Courtesy : X/@BCCI)
वॉशिंगटन सुन्दर ने 3 विकेट अपने नाम किये (Photo Courtesy : X/@BCCI)

Zimbabwe vs India, 3rd T20I Match Report: जिम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला एकतरफा अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और जिम्बाब्वे के सामने 183 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 59 रन ही बना सकी और मुकाबले को 23 रन से गंवा दिया।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल के 66, ऋतुराज गायकवाड़ के 49 और यशस्वी जायसवाल के 36 रन की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये। सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को 183 रन का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले 3 विकेट 19 रन पर गंवा दिए तो आधी टीम 39 रन पर ही पवेलियन लौट गई। वेस्ली माधेवेरे 1 रन, मरुमानी 13 रन, ब्रायन बेनेट 4 रन, सिकंदर रजा 15 और जॉनाथन कैम्पबेल 1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद डियोन मायर्स और क्लाइव मदांडे के बीच 77 रन की अहम साझेदारी हुई। मदांडे ने 39 रन का योगदान दिया तो मायर्स 65 रन बनाकर नाबाद रहे अंत में वेलिंग्टन मसकाद्जा ने 18 रन बनाये और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बना पाई और मुकाबले को 23 रन से गंवा दिया।

Ad

भारत के लिए गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुन्दर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके तो आवेश खान के नाम 2 सफलता रही और 1 विकेट खलील अहमद को भी प्राप्त हुआ। सुन्दर ने अपने 4 ओवर में 15 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अब अगले दो मुकाबले 13 और 14 जुलाई को लगातार आयोजित होंगे। ये दोनों मुकाबले भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे। जिम्बाब्वे टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी तो कप्तान शुभमन गिल एंड कंपनी की नजरें अगले मुकाबले में सीरीज को जीतने पर होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications