Team India Likely Playing 11 For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आयोजन की आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों पहले ही एसीसी के द्वारा की गई। माना जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को शायद रद्द कर दिया जाए लेकिन आखिरी समय पर बीसीसीआई का साथ मिलने पर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इस बार का संस्करण 9 से 28 सितंबर के बीच भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा। इस बार भी भारत ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन इसके लिए उसे अपनी मजबूत प्लेइंग 11 का चयन करना होगा। एशिया कप में कुल 8 टीमें नजर आएंगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान एक ग्रुप में हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस बार टी20 होगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।भारत के पास टी20 फॉर्मेट में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं और अभी स्क्वाड का चयन होना बाकि है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग 11 का चयन आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल है, जो इंग्लैंड टूर पर फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस पर रहेगा। उन्हें ओवल टेस्ट के बीच से ही स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। अब बुमराह इंजरी का शिकार हुए हैं या फिर कोई दूसरा कारण है, इसकी जानकारी बाद में ही हो पाएगी।एशिया कप के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11?भारत के लिए टॉप आर्डर में अभिषेक शर्मा या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से अभिषेक नियमित रूप से पारी की शुरुआत टी20 इंटरनेशनल में कर रहे हैं, ऐसे में उनका पलड़ा भारी कहा जा सकता है। दूसरे ओपनर के रूप में संजू सैमसन की दावेदारी मजबूत लग रही है और वह विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके बाद, नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को रखा जा सकता है, जो यूएई की पिचों पर स्पिनर्स के खिलाफ काफी अहम साबित हो सकते हैं। वहीं नंबर पर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के धमाल मचाने की उम्मीद है। मध्यक्रम और गेंदबाजी विभाग में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजरमिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह या फिर रियान पराग को चुने जाने की उम्मीद है। वहीं फिर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और उनके साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं। इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव भी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं और उन्हें भी प्लेइंग 11 में रखे जाने की उम्मीद है। दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप और हर्षित राणा अच्छे विकल्प होंगे। बुमराह नहीं खेलते हैं तो फिर हर्षित की दावेदारी मजबूत हो जाएगी।एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल/ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/रियान पराग, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/जसप्रीत बुमराह