Team India playing 11 for 5th test in Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बावजूद भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम का अब सीरीज जीतना तो मुमकिन नहीं है पर ओवल में उसके पास इसे बराबर करने का एक मौका जरूर है। ओवल टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम आखिरी मैच के लिए टीम में कई सारे बदलाव करेगी। लेकिन अब इसकी पुष्टि हो चुकी है। पांचवें टेस्ट में हम किसी भी खिलाड़ी को डेब्यू करते नहीं देखेंगे। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स में छपी एक खबर के मुताबिक ओवल में भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतरेगी।करुण नायर की वापसीचौथे टेस्ट मैच में ड्रॉप हुए तीन नंबर के बैटर करुण नायर टीम में वापसी कर रहे हैं। वे टीम में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनजमेंट नायर को किस पोजीशन पर उतारेगी। अंशुल आउट, कृष्णा इनमैनचेस्टर में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके। पांचवें टेस्ट के लिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। ओवल में दिखेंगे आकाशदीपचोट के टलते टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप खेलेंगे। बताते चलें कि आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। भारत ने यह मैच 336 रन के बड़े अंतर से जीता था। चोटिल पंत की जगह ध्रुव जुरेल लेंगेइसके अलावा पैर में चोट के चलते विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम से बाहर हैं। टीम में उनकी जगह ध्रुव जुरेल लेंगे। हालांकि जुरेल पंत की जगह विकेट के पीछे कई मौकों पर देखे गए हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत को उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग किया था। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद जुरेल ने उनकी जगह ली थी।