Longest gap between two fifty plus scores: लंबे इंतज़ार के बाद करुण नायर ने आख़िरकार टेस्ट क्रिकेट में पचासा जड़ ही दिया। पूरे 3149 दिन के बाद करुण ने टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया है। दिसंबर 2016 में करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ़ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी। और फिर 31 जुलाई को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 52 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन क्या आपको पता है, ये दो 50+ स्कोर्स के बीच का सबसे लंबा इंतज़ार नहीं है।किसी भारतीय बल्लेबाज़ के दो 50+ स्कोर्स के बीच का ये दूसरा सबसे लंबा गैप है। दो 50+ टेस्ट स्कोर्स के बीच करुण से भी लंबे गैप वाले बल्लेबाज़ हैं पार्थिव पटेल। पार्थिव के चौथे और पांचवें 50+ टेस्ट स्कोर के बीच 4426 दिन का अंतर हैं। उन्होंने अपना चौथा टेस्ट 50+ का स्कोर अक्टूबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बनाया था। जबकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ नवंबर 2016 में 67 रन की पारी खेली।ओवल में नायर का पचासानायर पर वापस आएं तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ मौजूदा सीरीज़ में कई बार अच्छी स्टार्ट को गंवा दिया था। लेकिन आख़िरकार उनके बल्ले से पचास के पार का स्कोर आ ही गया। ओवल टेस्ट के पहले दिन करुण ने अपनी स्टार्ट को पचासे में बदला। भारतीय टीम क 200 के पार ले जाने में भी उनका अहम रोल रहा। करुण ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 50+ की साझेदारी भी की। दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद लौटे हैं।करुण ने इसी सीरीज़ के ज़रिए आठ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी भी की है। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डस्काटे ने नायर के पचासे की खूब तारीफ़ की। उन्होंने कहा,''करुण ने पहले टेस्ट में नंबर छह पर बैटिंग करते हुए शुरुआत की और फिर दो टेस्ट में नंबर तीन भी खेले। मैंने हमेशा कहा और हम लोगों की यही सोच थी कि उनका टेम्पो और रिद्म बहुत शानदार हैं। वह एक क्वॉलिटी प्लेयर हैं, इसी कारण से उन्हें दबाव से निपटना आता है। इसलिए आज के मैच में अलग स्थान पर बैटिंग करना, फिर से, मेरे हिसाब से उन्होंने कंडीशन के हिसाब से बढ़िया किया। देखिए, जब भी कोई लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट साइड में वापस आता है तो दबाव होता है। मेरे हिसाब से उन्होंने इसे बढ़िया से हैंडल किया है।''