Shubman Gill Becomes 4th Indian Captain to lose toss All Five Matches: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शुभमन गिल एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए। ओवल टेस्ट में जैसे ही टीम इंडिया टॉस हारी, तो उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, मेन इन ब्लू पहली ऐसी टीम बन गई है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15 मैचों में टॉस हारी है। इसी के साथ कप्तान गिल के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, वो भारत के चौथे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज के पांचों मैच में टॉस हारा है।टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 14वीं बार देखने को मिला है, जब किसी कप्तान ने टेस्ट सीरीज के सभी 5 मुकाबलों में टॉस हारा है। आइए आपको बताते हैं, उन 3 भारतीय कप्तानों के बारे में जिन्होंने गिल से पहले एक टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में टॉस गंवाया है।1. लाला अमरनाथ (बनाम वेस्टइंडीज, 1948/49)5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी टॉस हारने वाले भारत के पहले कप्तान लाला अमरनाथ थे। 1948 में वेस्टइंडीज की टीम जॉन गॉडार्ड की अगुवाई में भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच हुई इस टेस्ट सीरीज के पांचों मैचों में गॉडार्ड टॉस जीतने में कामयाब रहे थे। मेहमान टीम इस सीरीज को 1-0 से जीती थी।2. कपिल देव (बनाम वेस्टइंडीज, 1982/83)इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय कप्तान कपिल देव हैं। 1982 में जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब कपिल देव एक मुकाबले में भी टॉस नहीं जीत पाए थे। विंडीज टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।3. विराट कोहली (बनाम इंग्लैंड, 2018)गिल से पहले, आखिरी भारतीय कप्तान जो इंग्लैंड दौरे पर एक भी टॉस नहीं जीत पाए थे, वो विराट कोहली थे। यह नजारा 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई थी। उस समय जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी मैचों में टॉस हारकर इन दिनों दिग्गजों को ज्वाइन कर लिया है। भविष्य में कोई भी भारतीय कप्तान इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा।