IND vs ENG 5th Match Toss and Playing 11 Update: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का पांचवां टेस्ट आज से ओवल में है। इस मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में सिक्का फिर नहीं गिरा और वह इस सीरीज में लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए हैं।टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे। थोड़े बादल छाए हुए हैं, इस पिच पर गेंदबाज़ी करना कोई मुश्किल काम नहीं है। कप्तान नहीं खेल रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारे पास कुछ नए चेहरे भी हैं। हम गहराई से बल्लेबाजी कर रहे हैं, गस एटकिंसन और ओवरटन ने रन बनाए हैं। हम 2-2 की बराबरी पर नहीं जाएंगे, हम मैदान पर उतरकर जीत हासिल करना चाहते हैं।इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलावमैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा, साथ ही उनके कप्तान बेन स्टोक्स भी फिटनेस की समस्या से जूझते नजर आए। इसी वजह से स्टोक्स ओवल में होने वाले मैच का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह कप्तानी की बागडोर उपकप्तान ओली पोप संभालेंगे। इसके अलावा, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन को भी आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों के स्थान पर जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को मौका मिला है। टंग पहले भी सीरीज में खेल चुके हैं, जबकि अन्य तीन खिलाड़ी पहली बार भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खेलेंगे।भारत ने भी किए 4 बदलावओवल टेस्ट के लिए भारत ने भी अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए हैं। पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर आए हैं। जबकि आकाशदीप ने अंशुल कंबोज को रिप्लेस किया है और प्रसिद्ध कृष्णा की जसप्रीत बुमराह की जगह वापसी हुई है।ओवल टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11भारतयशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णाइंग्लैंडजैक क्रॉली , बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, जेमी ओवरटन और जोश टंग