India vs Australia 5th test day 1 first session: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का आगाज हो चुका है और यह मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाई और उसे पहले सत्र में ही तीन बड़े झटके लग गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। लंच के समय तक भारत ने 25 ओवर में 57/3 का स्कोर बनाया है। क्रीज पर विराट कोहली 48 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में हुए आउटटॉस जीतकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके इस फैसले पर टीम के सलामी बल्लेबाज खरे नहीं उतरे। रोहित शर्मा के बाहर होने के कारण एक बार फिर से पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग के फील्डर को एक आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए। इस तरह भारत को 11 रन की शुरुआत मिली और राहुल के बल्ले से सिर्फ 4 रन की पारी आई। उम्मीद थी कि उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल अच्छा करने में कामयाब होंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे लेकिन उन्होंने भी निराश किया। यशस्वी ने 26 गेंदों में 10 रन बनाए और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में डेब्यूटांट ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे।विराट कोहली और शुभमन गिल ने स्कोर को पहुंचाया 50 के पार17 के स्कोर तक दोनों ओपनर के पवेलियन लौट जाने के बाद, भारत को इसी स्कोर पर तीसरा झटका लग सकता था लेकिन विराट कोहली को भाग्य का साथ मिला और दूसरी स्लिप में मौजूद कैच सही से पकड़ नहीं पाए और गेंद जमीन पर छू गई, जिसकी वजह से उन्हें अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद, कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी ने सहजता के साथ पारी को आगे बढ़ाया और लग रहा था कि सत्र का समापन अब बिना किसी नुकसान के होगा लेकिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर नाथन लायन ने गिल को फंसा लिया और भारत को तीसरा झटका लग गया। गिल ने 64 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया।अब भारत को दूसरे सत्र में विराट कोहली से अच्छी पारी के साथ-साथ एक बड़ी साझेदारी की भी उम्मीद करनी होगी ताकि ऑस्ट्रेलिया मैच में अपना शिकंजा और ज्यादा मजबूत ना कर पाए।