इंग्लैंड में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक टेस्ट सीरीज में बना दिया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

kl rahul, team india, eng vs ind, ind vs eng
भारतीय टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Team India Scored Most Runs in test Series: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी भी विजेता का नाम सामने नहीं आया है। अब ओवल टेस्ट के नतीजे से ही पता चलेगा कि ये ट्रॉफी इंग्लैंड जीतेगी या फिर टीम इंडिया इसे ड्रॉ करेगी।

Ad

पांचवें टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई से हुई है और टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया ने एक अद्भुत कारनामा किया। दरअसल, पांचवें टेस्ट के दौरान टीम इंडिया ने 82 रन बनाते ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना नया रिकॉर्ड कायम किया। जी हां, इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। भारत 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3270 रन बनाए थे।

अब गिल की कप्तानी में भारत ने एक टेस्ट सीरीज में 3275* रन बना दिए हैं। इस तरह टीम इंडिया ने अपना ही 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Ad

एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

3275* - भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025*

3270 - वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79

3230 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17

3140 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024

3119 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64

शुभमन गिल के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया अगर इस सीरीज में इतने सारे रन बना पाई है, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान गिल का ही रहा है। वह सीरीज में अब तक खेली 9 पारियों में 743 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक शामिल हैं। गिल के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। राहुल ने सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, पंत के बल्ले से 479 रन निकले हैं जो चोटिल होने की वजह से पांचवें टेस्ट में नहीं खेल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications