यूएई से जुड़ी हैं भारत की कड़वी यादें, पहले भी ग्रुप स्टेज से हुआ है सफर समाप्त

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम हुई बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम हुई बाहर

Womens T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से रौंदा। इस जीत की मदद के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया। वहीं, पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम का भी टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया। दोनों टीमें एक साथ ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इस तरह यूएई में हुए आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन से भारतीय फैंस को बड़ी चोट पहुंची।

Ad

2021 में भी टूटा था भारतीय फैंस का दिल

दरअसल, मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भी यूएई की धरती पर हुआ था, जिसमें भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपना दूसरा टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल की गई थी। इसमें उसके अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड शामिल थी। भारत ने टूर्नामेंट में अपना सफर का आगाज शानदार तरीके से किया था और शुरुआती तीनों मैचों को जीता था। लेकिन चौथे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, इसके बाद अगले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और मेन इन ब्लू ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिससे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था।

Ad

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम इंडिया का सफर हुआ खत्म

वहीं, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपना पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। पहले मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, इस मैच को कीवी टीम ने 58 रन से जीता था। इसके बड़ा टीम इंडिया ने अपने अगले मैच में पहले पाकिस्तान और फिर तीसरे मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी और लग रहा था कि हरमनप्रीत कौर की सेना आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन चौथे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद ही तय हो गया था कि भारतीय टीम शायद एक बार फिर फाइनल खेलने से चूक जाएगी और पाकिस्तान की हार से इस बात पर मुहर लग गई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications