IND vs NZ: पुणे में रहना चाहिए टीम इंडिया को सावधान, 7 साल पहले मिला था जख्म; फिर हो सकती है अनहोनी 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पुणे टेस्ट मैच की प्रैक्टिस के दौरान (Photo Credit_X/@BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पुणे टेस्ट मैच की प्रैक्टिस के दौरान (Photo Credit_X/@BCCI)

Team India India need to alert in Pune: टीम इंडिया को बेंगलुरू टेस्ट मैच में हार मिलने के बाद अब पुणे में वापसी का इंतजार है। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से हार मिलने के बाद ही भारतीय टीम पुणे पहुंच गई और प्रैक्टिस में जुट गई। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी वापसी की फिराक में है, लेकिन यहां भारतीय टीम के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि इसी मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसा जख्म मिल चुका जिसकी यादें आज तक ताजा होंगी।

Ad

भले ही यहां भारतीय टीम स्पिन ट्रैक विकेट विकेट तैयार करवा रही है, लेकिन कहीं कीवी टीम के लिए बन रही चाल में खुद ही ना फंस जाए। क्योंकि 7 साल पहले ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। तो चलिए जानते हैं पुणे में टीम इंडिया को क्यों रहना चाहिए सावधान?

7 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज दे चुके हैं दर्द

बात 7 साल पहले ही है, 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम इसी मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी थी। यहां कंगारू टीम को फंसानें के लिए टीम मैनेजमेंट ने एक जबरदस्त स्पिन ट्रैक विकेट तैयार करवाया था। लेकिन अपनी इसी चाल में भारतीय टीम खुद फंसकर रह गई थी। पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कंगारू स्पिनर्स के सामने पूरी तरह से फुस्स साबित हुए और इस मैच में भारत को 333 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने 20 में से 17 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीफन ओ'कीफे ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट झटके थे।

Ad

एजाज पटेल से रहना होगा सावधान

टीम इंडिया एक बार फिर से पुणे के मैदान में खेलने उतरेगी। यहां रोहित शर्मा की सेना को न्यूजीलैंड से भी संभलकर रहना होगा, क्योंकि उनकी टीम में भी एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल हैं। ये कीवी गेंदबाज पहले भी भारत को दर्द दे चुका है और 2021 के दौरे पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पारी में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुका है। एजाज अब तक भारत के खिलाफ 4 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं। अगर टीम इंडिया ने यहां सावधानी से नजर हटाई तो बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications