3 Things India Need To Do Right Beat England Oval Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का रोमांच अब अपने अंतिम टेस्ट पर पहुंच गया है। पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच आज से ओवल में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और अगर उसने पांचवें मैच को जीत लिया या फिर ड्रॉ करा लिया तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। वहीं भारत के पास सीरीज बचाने का एकमात्र रास्ता जीत का ही है। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर ढकेलना होगा।भारत ने अभी तक सीरीज में मिलाजुला प्रदर्शन किया है। मैनचेस्टर में दूसरी पारी में अगर बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी ना उठाई होती तो फिर टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाती। ऐसे में चौथे टेस्ट में की गई गलतियों से शुभमन गिल एंड कंपनी को बचने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो ओवल में जीत दर्ज करने के लिए भारत को करनी होंगी सही।3. सही गेंदबाजी कॉम्बिनेशन चुनना भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में साहस नहीं दिखाया और अक्सर एक अतिरिक्त को एडजस्ट किया है। चौथे स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ जाने के बजाय टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर या फिर नितीश रेड्डी को ही चुना है। इसी वजह से कई मौकों पर भारत को विकेट के लिए जूझता भी देखा गया है। इस बीच, कुलदीप यादव को अभी तक नहीं उतारा है। ऐसे में पांचवें टेस्ट में, भारत को चौथे विकल्प के रूप में एक विशेषज्ञ गेंदबाज चुनना होगा - या तो तेज गेंदबाज या कुलदीप। यह खास तौर पर तब और भी जरूरी हो जाता है जब जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने की खबर है। इंग्लैंड हार से बचने के लिए एक नीरस पिच भी तैयार कर सकता है, और गिल को उन परिस्थितियों में जीत हासिल करने के लिए अपने गेंदबाजी आक्रमण में विकेट लेने वाले विकल्पों की जरूरत होगी।2. नई गेंद को संभलकर खेलने की जरूरतओवल की पिच में घास होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। इसी वजह से नई गेंद के सामने संभलकर खेलने की जरूरत रहेगी, खास तौर पर क्रिस वोक्स के खिलाफ। वोक्स के पास स्विंग कराने की काबिलियत है और वह कुछ ओवर में ही बल्लेबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। इसके अलावा गस एटकिंसन भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसी वजह से भारत को नई गेंद के सामने विकेट बचाने को देखना होगा।1. वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को नंबर 5 व 6 पर ही बरकरार रखना चाहिएऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। नंबर 5 पर वाशिंगटन सुंदर नजर आए और इसके बाद रवींद्र जडेजा। इन दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए शतक जड़े, जिनकी बदौलत भारत टेस्ट मैच बचाने में कामयाब रहा। ओवल में भी पंत नहीं होंगे, ऐसे में सुंदर और जडेजा के बल्लेबाजी पोजीशन को बरकरार रखने पर टीम इंडिया को फायदा मिल सकता है। दोनों ही लोअर ऑर्डर के साथ बल्लेबाजी करने में सहज नजर नहीं आते हैं। इसी वजह से इन्हें ऊपर बल्लेबाजी जारी रखने देना चाहिए और नीचे ध्रुव जुरेल मोर्चा संभाल सकते हैं।