न्यूजीलैंड की पारी 255 पर ढेर, भारत को मिला बड़ा लक्ष्य; टीम इंडिया रचेगी इतिहास?

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को जल्दी ही समेट दिया (Photo Credit: bcci.tv)
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को जल्दी ही समेट दिया (Photo Credit: bcci.tv)

Team India needs 359 runs to win Pune Test: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और मेहमान टीम 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और आज एक के बाद एक विकेट निकाले। अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 359 रन का टारगेट मिला है, जो चौथी पारी में बिलकुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है।

Ad

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तीसरे दिन बना पाए सिर्फ 57 रन

198/5 के स्कोर से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी की शुरुआत सावधानी से की। शुरुआत में एक मौका बना लेकिन रोहित शर्मा ने मौका गंवा दिया। इन दोनों ने 48 रन जोड़े लेकिन फिर 231 के स्कोर पर ब्लंडेल को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। ब्लंडेल के बल्ले से 41 रन की पारी आई। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मिचेल सैंटनर ने सिर्फ 4 रन का योगदान दिया, वहीं एजाज पटेल ने 1 रन बनाया, जबकि टिम साउदी और विलियम ओ'रूर्के अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इन सबसे क बीच फिलिप्स आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से पारी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा को तीन और रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले।

Ad

भारतीय टीम को हो सकती है मुश्किल

न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य के कारण भारत को काफी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि घरेलू सरजमीं पर 300 या इससे ज्यादा का टारगेट चेज करते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं है। भारत ने सिर्फ एक बार ही इतने बड़े लक्ष्य को हासिल किया है, जब उसने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इतिहास रचा था। घरेलू सरजमीं पर 300 प्लस के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो 26 मौकों पर भरता को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 9 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो यह काफी खास होने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications