IND vs NZ: टीम इंडिया के फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं ये आंकड़े, चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम के खिलाफ पहली जीत का इंतजार; क्या यह होगा फाइनल का रिहर्सल?

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

India vs New Zealand Head to Head in ODIs: वनडे क्रिकेट के सबसे चर्चित टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने दूसरे दौर में पहुंचने वाली है। इस मेगा इवेंट की सेमीफाइनल की रेस से पहले सुपर संडे को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और एक-दूसरे को पटखनी देने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Ad

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर दर्शकों की खास नजरें हैं। ग्रुप-ए में दोनों ही टीमें अपने दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसे में इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जीत के साथ सेमीफाइनल में आत्मविश्वास के साथ उतरने के इरादे से खेलेंगी। ऐसे में मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों के बीच वनडे इतिहास में कड़ी टक्कर रही है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में आपसी टक्कर टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ा सकती है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक लंबा इतिहास रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम का न्यूजीलैंड पर कुछ हद तक पलड़ा भारी है। इस दौरान टीम इंडिया ने 60 मैच अपने नाम किए हैं। तो वहीं कीवी टीम को 50 मैचों में कामयाबी मिली है। दोनों ही टीमों के बीच 1 मैच टाई रहा है तो 7 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ मारी है बाजी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक सिर्फ एक बार आमना-सामना हुआ है। ये मुकाबला भी आज से करीब 25 साल पहले हुआ। जब आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में टकराई थीं। उस मैच में कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। यानी अब तक मिनी वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों की इकलौती भिड़ंत में न्यूजीलैंड हावी रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications