Team India New Balling Coach Morne Morkel's Wife Roz Kelly: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मोर्केल का खिलाड़ी के तौर पर करियर शानदार रहा और पिछले कुछ समय से उन्होंने कोचिंग के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है।मोर्ने मोर्केल की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने लव मैरिज की थी। उनकी पत्नी का नाम रोज केली है, जो हमेशा अपने पति का सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं। इस दोनों के दो बच्चे भी हैं। इस आर्टिकल में हम मोर्केल की पत्नी के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।फैशन के मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर रोज केली फैशन और ग्लैमर के मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं। वह हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति और बच्चों संग फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। केली के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 29 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि रोज केली पेशे से स्पोर्टस जर्नलिस्ट हैं। वहीं अगर सुंदरता की बात करें तो वह किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। रोज अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं, यही वजह है कि दो बच्चों की मां होने के बावजूद वह एकदम फिट हैं। मोर्ने मोर्केल और रोज केली की शादी दिसंबर, 2014 को हुई थी।संन्यास के बाद मोर्केल भी ऑस्ट्रेलिया बस गएरोज केली ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद मोर्केल भी पत्नी संग ऑस्ट्रेलिया में ही बस गए। 26 फरवरी 2018 को मोर्ने ने फरवरी-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का निर्णय लिया था। बता दें कि रोज केली अपने पति मॉर्ने मोर्केल को प्रोफेशनल तौर पर भी सपोर्ट करती हैं और अक्सर आईपीएल के दौरान स्टेडियम में स्पॉट की गई हैं।अब मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं और उनके लिए असली चुनौती नवंबर-दिसंबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।