टीम इंडिया को वनडे सीरीज हराने में राजस्थान रॉयल्स का रहा हाथ! खास सदस्य ने की श्रीलंका की मदद; कोच ने किया बड़ा खुलासा

सनथ जयसूर्या ने RR की टीम के अहम सदस्य की मदद लेने का का खुलासा किया (Photo Credit: X/@Cric_Freak01, @podidosai, iplt20.com)
सनथ जयसूर्या ने RR की टीम के अहम सदस्य की मदद लेने का का खुलासा किया (Photo Credit: X/@Cric_Freak01, @podidosai, iplt20.com)

Sanath Jayasuriya praises Zubin Bharucha: श्रीलंका टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर भारत को चौंकाने का काम किया और 27 साल बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया को पटखनी दी। भारतीय टीम ने दौरे की शुरुआत कैंडी में खेली गई टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद कोलंबो में निराशा हाथ लगी और श्रीलंका ने 2-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज जीत से श्रीलंका को काफी आत्मविश्वास मिला होगा, क्योंकि भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी मौजूद थे। श्रीलंका के शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरिम कोच के रूप में नजर आने वाले दिग्गज सनथ जयसूर्या की भी काफी तारीफ हो रही है, जिन्होंने अब एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के अहम सदस्य की मदद से टीम को फायदा हुआ।

Ad

राजस्थान रॉयल्स के जुबिन बरूचा ने की श्रीलंकाई बल्लेबाजों की मदद

टीम इंडिया के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत के बाद, ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू के दौरान सनथ जयसूर्या ने खुलासा किया कि राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर जुबिन बरूचा ने किस तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों की मदद की और चाहते थे कि प्रत्येक बल्लेबाज आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लंबी पारी खेले, जो खिलाड़ियों को भी चाहिए था। जयसूर्या ने कहा,

"राजस्थान रॉयल्स से मैं जुबिन को लाया और उन्होंने सात दिन का कोचिंग कार्यक्रम किया। हमने बहुत कुछ सीखा, खिलाड़ियों ने लंबी पारी बल्लेबाजी करने के बारे में बहुत कुछ सीखा और एक बल्लेबाज 2-3 घंटे बल्लेबाजी कर रहा था। इससे बल्लेबाजों को काफी आत्मविश्वास मिला। खिलाड़ियों को केवल आत्मविश्वास की जरूरत है। अगर वे बोर्ड पर कुछ रन बनाते हैं, अगर वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, अगर कोई शुरुआत करता है और बड़े रन बनाता है, तो ये छोटी चीजें भी आत्मविश्वास बढ़ा सकती हैं। आखिर में हमने दुनिया की नंबर एक टीम को हरा दिया है।"

आपको बता दें कि जुबिन बरूचा को भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया जाता है। यशस्वी के पिता ने भी अपने बेटे के करियर में जुबिन की अहम भूमिका का खुलासा किया था। अब जुबिन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की भी मदद की और इसका फायदा भी हुआ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications