भारतीय ओपनर ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, जड़ा तूफानी शतक; दर्ज की अपने नाम बड़ी उपलब्धि

भारत की अंडर-19 महिला खिलाड़ी त्रिशा गोंगड़ी (Photo Credit_Getty)
भारत की अंडर-19 महिला खिलाड़ी गोंगड़ी तृषा (Photo Credit_Getty)

Gongdi Trisha historical century: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मलेशिया में खेले जा रहे इस अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारतीय अंडर-19 महिला खिलाड़ी ने इतिहास रचते हुए वो कारनामा कर दिया है, जो आज तक अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हो सका है।

Ad

भारत की अंडर-19 महिला ओपनर गोंगड़ी तृषा ने लगाया शतक

जी हां... भारतीय अंडर-19 महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज गोंगड़ी तृषा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। तृषा ने स्कॉटलैंड अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विस्फोटक पारी खेली। इस शतक के साथ ही वो महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेंचुरी लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। तृषा ने कमाल की पारी खेलते हुए 59 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के लगाकर 110 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहीं।

Ad

गोंगड़ी तृषा के शतक की बदौलत भारत ने बनाया बड़ा स्कोर

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय महिला यूथ ब्रिगेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 208 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। जिसमें ओपनर बल्लेबाज जी कमालिनी और गोंगड़ी तृषा ने पहले विकेट के लिए 147 रन की शानदार साझेदारी की।

जी कमालिनी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद सनिका चलके क्रीज पर आईं। उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए, जिसमें 5 चौके भी शामिल रहे। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा है।

इस यूथ महिला टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-6 राउंड चल रहा है। जिसमें टीम इंडिया की महिला यूथ ब्रिगेड कमाल का प्रदर्शन कर रही है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी और टॉप पर रहकर सुपर सिक्स में जगा बनाई थी। वहीं अब स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी भारतीय महिला टीम का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications