PAK-W vs NZ-W, Match Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कीवी ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस तरह पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम का भी टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 110/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में पाकिस्तान टीम 11.4 ओवरों में 56 रन पर ढेर हो गई।पाकिस्तान गेंदबाजों ने किया कमालमुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका ये फैसला लिए के लिए गलत साबित हुआ था। कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सुजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। इस जोड़ी को नाशरा संधू ने तोड़ा। प्लिमर 17 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद के आने वाले बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। 58 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिर चुके थे। बेट्स (22) और ब्रुक हॉलिडे (22) की पारियों की मदद से न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 110 रन बना पाई। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत हुई खराबइस छोटे से टारगेट का पीछा करना भी पाकिस्तान टीम के लिए आसान नहीं रहा। पाकिस्तानी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। आलम ये रहा कि पाकिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज भी सिर्फ 10 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए। इस दौरान पांच बल्लेबाज डक पर आउट हुए। पूरी पाकिस्तानी 11.4 ओवरों में महज 56 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 54 रन से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर अमेलिया केर सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 2.4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।इस तरह न्यूजीलैंड अब ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारतीय टीम की उम्मीदें पाकिस्तान की हार के साथ खत्म हो गईं। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इस तरह एक बार फिर टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है।