आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) का आठवां संस्करण आज से शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेल जा रहा है। वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों को शामिल किया गया है जिसमें भारतीय टीम का भी नाम भी है। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों का फोटोशूट के दौरान का एक खास वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करते हुए नजर आएँगी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराया था। इस बार भारत को मेगा टूर्नामेंट को जीतने वाली प्रबल टीमों में से एक माना जा रहा है।इस बीच बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए फोटोशूट के दौरान का है। वीडियो में सभी खिलाड़ी काफी एन्जॉय करते नजर आ रही हैं और जोश में दिख रही हैं। आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी टीम इंडिया के इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कमेंट में टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैचगौरतबल है कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है। 12 फरवरी को ये दोनों टीमें केप टाउन के मैदान पर आमने-सामने होंगी। बता दें कि इस मैच से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में चोटिल हो गई थीं। इस वजह से मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वार्म-अप भी नहीं खेला था। चोट के चलते बाएं हाथ की बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल पाना तय नहीं लग रहा है।