Team India New Year 2025 celebration pictures: 1 जनवरी 2025 की रात दुनिया भर में न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया। सभी ने 2025 का दिल खोलकर स्वागत किया, हर किसी की विश यही है कि नया साल खुशी और उमंग लेकर आए। क्रिकेट जगत में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खूब क्रेज देखने को मिला। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चलते इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। चौथे मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी टीम इंडिया का जज्बा कम नहीं हुआ है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा, टीम इंडिया सिडनी मे जीत का परचम लहराने को तैयार है। इस मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ियों ने नए साल का जश्न मनाया। साल का पहला मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट होगा। सिडनी टेस्ट की शुरुआत 03 जनवरी से होगी। आपको दिखाते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की 5 तस्वीरें। टीम इंडिया ने खिलाड़ियों ने इस तरह मनाया नए साल का जश्नसरफराज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर पोस्ट शेयर है, जिसमें उन्होंंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी न्यू ईयर।ऋषभ पंत की तस्वीर (photo credit: instagram/rishabpant)भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ सिडनी में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद सिराज ने अपनी टीम के साथियों के साथ सिडनी में न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया, जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।मोहम्मद सिराज की तस्वीर (photo credit: instagram/sarfarazkhan97)शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ियों ऋषभ पंत और सरफराज खान के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया। सभी ने खूब सेल्फी ली।शुभमन गिल की तस्वीर (photo credit: instagram/sarfarazkhan97)