Dodda Ganesh picks Team India Playing 11 for IND vs ENG 5th Test: भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज अभी भी इंग्लैंड 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम ने जीत का मौका गंवा दिया और टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराया। इसी वजह से भारत के पास ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में होने वाला है। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव तय है, क्योंकि ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में किन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान संभालेगी, इस पर सभी की नजर है।इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश ने अगले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का चयन किया है। गणेश ने ओवल टेस्ट के लिए तीन बदलाव किए हैं। पहला बदलाव ऋषभ पंत की वजह से हुआ है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। पूर्व क्रिकेटर ने बाकी दो बदलाव अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर आकाशदीप और कुलदीप यादव को शामिल कर किए हैं।डोडा गणेश ने भारत की प्लेइंग 11 में किए 3 चेंजअंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन उनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही। कंबोज को मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। इसके अलावा उनकी धीमी गति भी चर्चा का विषय रही। कंबोज को आकाशदीप की जगह मौका मिला था, जो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान फिटनेस से जूझते नजर आए थे और फिर उन्हें अगले मैच से बाहर होना पड़ा था। वहीं शार्दुल ठाकुर को नितीश रेड्डी की जगह शामिल किया गया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 41 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में बिना विकेट लिए 55 रन खर्च कर दिए। ऐसे में डोडा गणेश ने उनकी जगह कुलदीप यादव को चुना है, जो अभी भी सीरीज में पहला मैच खेलने का इंतजार कर रहे हैं।ओवल टेस्ट के लिए डोडा गणेश के द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप