Team India playing 11 2nd ODI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत को 9 फरवरी को खेलना है। इस मैच का वेन्यू कटक का बाराबती स्टेडियम है। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है, क्योंकि उसने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी। अब भारत का प्रयास दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा करने का होगा। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा। पहले वनडे में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी के आसार हैं और उपकप्तान शुभमन गिल ने भी हिंट दिया था कि कटक में विराट की वापसी होगी।कटक में विराट कोहली की होगी वापसी!ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली की वापसी होती है तो फिर किसी ना किसी को बाहर भी जाना होगा। नागपुर में श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बताया था कि उनका खेलना तय नहीं था लेकिन उन्हें रात में बताया गया कि विराट को समस्या हुई है और इसी वजह से पहले वनडे में वह खेलेंगे। अय्यर ने मौके का फायदा भी उठाया और अपनी जगह मजबूती से पक्की करने की दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि विराट किसे रिप्लेस कर सकते हैं।विराट कोहली के आने पर कौन होगा बाहरभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को खिलाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी डेब्यू का मौका दिया था। जायसवाल ने अभी तक वनडे नहीं खेला था लेकिन अब उनके खाते में एक मैच जुड़ गया है। हालांकि, वह ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और सस्ते में आउट हो गए थे। वहीं अय्यर ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा था और टीम इंडिया की पारी को रफ़्तार देने का काम किया था। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अय्यर को प्लेइंग 11 में रखने की बात कह रहे हैं। ऐसे में विराट के आने से यशस्वी पर गाज गिर सकती है और पहले वनडे में नंबर 3 पर खेलने वाले शुभमन गिल हमें फिर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।विराट कोहली के आने पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा