विराट कोहली ने शुरू की BAN सीरीज की तैयारी, ऋषभ पंत भी लंबे-लंबे शॉट लगाते आए नजर

विराट कोहली और ऋषभ पंत (Photo Credit - @ImTanujSingh/Getty)
विराट कोहली और ऋषभ पंत (Photo Credit - @ImTanujSingh/Getty)

Team India Net Practice Ahead of IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है। बता दें कि, पहला मुकाबला 19 सितंबर से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान शुक्रवार 13 सितंबर से भारतीय टीम ने अपना अभ्यास सत्र भी शुरु कर दिया है। इस दौरान बीसीसीआई ने अभ्यास के दौरान की मैदान से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। इन तस्वीरों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व अन्य खिलाड़ियों सहित टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल देखे जा सकते हैं।

Ad

चेन्नई में आयोजित अभ्यास सत्र से सामने आई खबर के मुताबिक इस दौरान लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली और ऋषभ पंत के साथ ही पेसर जसप्रीत बुमराह ने जमकर पसीना बहाया है। विराट कोहली ने करीब 45 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की है। जाहिर तौर पर विराट कोहली मैच की शुरुआत से पहले पूरी तरह टेस्ट के लय में आना चाहते हैं। वहीं, कोहली के अलावा बीते करीब 3 महीने तक अनफिट होने के चलते मैदान से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह ने भी इस दौरान काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया है। ऐसे में लगातार एक-एक करके भारतीय स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी चेन्नई पहुंच रहे हैं, जिससे जुड़े कई वीडियो और फोटो भी लगातार सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।

Ad

ऋषभ पंत ने लगाया अक्षर पटेल की गेंद पर शानदार शॉट

इस दौरान भारतीय अभ्यास सत्र से ऋषभ पंत का बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋषभ पंत अक्षर पटेल की गेंद पर शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे है। वहीं, ऋषभ पंत अगली गेंद पर कुलदीप यादव का सामना करते हुए देखे जा सकते हैं। बता दें कि, कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद अब पहली बार ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होने वाली है।

IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications