IND vs ENG: तीसरे वनडे में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान? ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की होगी एंट्री! जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Team India predicted Playing 11 for 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी। मेजबान टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि शायद उन खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है, जो पहले दोनों मैचों में बेंच पर बैठे नजर आए थे।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये टीम इंडिया का आखिरी वनडे मैच होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की कोशिश होगी कि वो उन खिलाड़ियों को भी परख लें, जिन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इससे उन्हें ये सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसे होनी चाहिए।

Ad

ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह बन सकते हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा

ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन पहले दोनों मैचों में केएल राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। उन्हें उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते ये चांस मिले थे। हालांकि, राहुल ने मौकों का फायदा नहीं उठाया और दोनों मैचों में सुपर फ्लॉप रहे। ऐसे में अब तीसरे मैच में टीम मैनेजमेंट पंत को एक मौका दे सकती है।

दूसरी तरफ, अर्शदीप सिंह को भी सीरीज में मैच खेलने का इंतजार है। आगामी मैच में मोहम्मद शमी को रेस्ट देकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया जा सकता है। उन्हें भी परखना काफी अहम है।

कुलदीप यादव ने नागपुर में खेले मैच में प्रभावित नहीं किया था और इसी वजह से दूसरे मैच में वो प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे। हालांकि, उन्हें एक मौका और दिया जा सकता है। कुलदीप एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपनी फिरकी की मदद से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनके पास अनुभव की भी कोई कमी नहीं है। कुलदीप को वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर खिलाया जा सकता है।

शुभमन गिल को मिलेगी कप्तानी?

कटक वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी आई थी। उन्हें फॉर्म में वापस देखकर सभी भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, ऐसे में रोहित खुद रेस्ट करके गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में गिल उपकप्तान की भूमिका निभाते दिखेंगे। रोहित को आराम मिलता है, तो यशस्वी जायसवाल की फिर से टीम में जगह बन जाएगी।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग

यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications