ऋषभ पंत के साथ नए ऑलराउंडर को मिलेगी Playing 11 जगह, 4 स्पिनर्स के साथ दूसरे वनडे में उतरेगी टीम इंडिया!

श्रीलंका और भारत के बीच पहला मुकाबला टाई हुआ था
श्रीलंका और भारत के बीच पहला मुकाबला टाई हुआ था

Team India's Probable Playing XI vs Sri Lanka, 2nd ODI : श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होगा। पहला वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई पर खत्म हुआ लेकिन अब दोनों टीमों ने अगली चुनौती के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि भारतीय टीम इस अहम मुकाबले में 2 बड़े बदलाव करती हुई नजर आ सकती है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेंगे। ऐसे में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में लाना चाहेंगे। युवा विकेटककीपर बल्लेबाज के आने से किस खिलाड़ी को होना पड़ेगा बाहर, आइये जानते हैं भारत की संभावित अंतिम ग्यारह।

Ad

टीम इंडिया के लिए सलामी जोड़ी में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ही होंगे। नंबर 3 पर विराट कोहली तो नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को एक और मौका दिया जायेगा लेकिन पहले मैच में टीम के लिए धीमी पारी खेलने वाले केएल राहुल को रेस्ट देकर इस अहम मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। इसके बाद शिवम दुबे को भी भारतीय टीम रेस्ट देकर स्पिन फ्रेंडली पिच का फायदा उठाने के लिए नए ऑलराउंडर रियान पराग को डेब्यू करने का मौका दे सकती है। इसके अलावा अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा फिर से संभालेंगे, तो तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज एक्शन में नजर आयेंगे।

दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा

बता दें कि पहले मैच में बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसरंगा अब वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। हसरंगा चोट के चलते बाकी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसलिए मेजबान टीम श्रीलंका को भी अपनी प्लेइंग 11 में मजबूरन एक निश्चित बदलाव करना होगा।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानागे, जेफ्री वेंडरसे, दुनिथ वेल्लालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications