इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड, जानें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में किसे मिलेगा मौका

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)

Team India's predicted squad for the T20 series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया अपने घर लौट आएगी। भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी।

Ad

ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कुछ दिन आराम करेगी और फिर अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। यहां पर इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए आने वाली है। इस दौरे की शुरुआत 22 जनवरी से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगी। टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान तो हो चुका है। जिसके बाद अब फैंस को भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा होने का इंतजार है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टीम को लीड करते हुए दिखेंगे। इस सीरीज में सूर्या एंड कंपनी का हिस्सा कौन-कौन होगा और किसे जगह मिलेगी ये देखने वाली बात होगी। चलिए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम का बैटिंग कॉम्बिनेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी आक्रमण की बात करें, तो इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम तो होगा ही। इसके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। वहीं इनके साथ टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को चांस मिल सकता है।

कैसा होगा भारतीय टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के रूप में दो स्पिन गेंदबाज होंगे। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्पिनर के तौर पर चुने जाएंगे। जो पिछले कुछ वक्त से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान, यश दयाल और मयंक यादव हो सकते हैं।

भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, मयंक यादव

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications