Probable India Squad For Bangladesh T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को होगा, जबकि 9 और 12 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब भारतीय टी20 टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बगैर मैदान पर उतरेगी। दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में भारत की खिताबी जीत के बाद इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड में खिलाड़ियों का चयन चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंपी गई है। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हालिया तौर पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में भारतीय स्क्वाड को लेकर जारी चर्चाओं के मद्देनजर इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। वहीं, घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में खिलाड़ियों के नाम का ऐलान संभव है। फिलहाल चयनकर्ताओं के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनना जाहिर तौर पर काफी तनावपूर्ण कार्य होने वाला है।बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाडबांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसी के साथ मध्यक्रम में बतौर बल्लेबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को शामिल किए जाने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं।15 सदस्यीय संभावित भारतीय स्क्वाडबल्लेबाज: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंहविकेटकीपर: ऋषभ पंत, संजू सैमसनऑलराउंडर: रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदरगेंदबाज: हर्षित राना, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।