श्रीलंका के खिलाफ भारत की दमदार ODI प्लेइंग XI, 5 साल बाद होगी तेज गेंदबाज की जबरदस्त वापसी!

खलील अहमद 5 साल बाद खेल सकते हैं वनडे मुकाबला
खलील अहमद 5 साल बाद खेल सकते हैं वनडे मुकाबला

India Probable XI for the ODI series against Sri Lanka: श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी वापस लौटेंगे। श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में भी कई बदलाव प्लेइंग XI में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि बल्लेबाजी का जिम्मा उन्हीं बल्लेबाजों पर रहेगा, जिन्होंने पिछले कुछ समय से जिम्मेदारी उठाई है लेकिन गेंदबाजी विभाग में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

Ad

सलामी जोड़ी: रोहित शर्मा और शुभमन गिल

भारत की वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और नए उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी होग।ी इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर मैदान पर साथ खेलने उतरेंगे।

बल्लेबाज: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत

नंबर 3 पर विराट कोहली अपने स्थान पर एक बार लौटेंगे तो श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी हुई वापसी की। बात करें तो केएल राहुल भी कई महीनों बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। केएल राहुल विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन ऋषभ पंत के वापस आने के बाद उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी, तो अब 20 महीने बाद वह वनडे क्रिकेट में लौटेंगे।

गेंदबाज: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम में रविन्द्र जडेजा के स्थान को भरने एक लिए अक्षर पटेल के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर टीम को मिला है। अक्षर पटेल वनडे टीम का हिस्सा हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते नजर आ सकते हैं जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के हाथों में होगी। तेज गेंदबाजी विभाग की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में रहेगी, तो अर्शदीप सिंह टी20 के बाद वनडे टीम में भी अपना जोर दिखाते दिखेंगे। अंत में खलील अहम वनडे क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने 5 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications