गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया हुई सुपर फ्लॉप! 6 महीने में बनाए ये 18 शर्मनाक रिकॉर्ड

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 5 - Source: Getty

Indian Team Performance in Gautam Gambhir Era: राहुल द्रविड़ के बाद जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया की हेड कोच बनाए जाने की घोषणा हुई थी, तो भारतीय फैंस काफी खुश हुए थे। उन्हें लगा था कि गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया कई बड़े कारनामे करके दिखाएगी। लेकिन कहते हैं ना, इंसान जो सोचता है जरूरी नहीं कि वही सच हो। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ग्राफ ऊपर जाने की बजाय नीचे आता जा रहा है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को पिछले 6 महीनों में कई बार मुंह की खानी पड़ी है। आइए जानते हैं उन 18 अनचाहे रिकॉर्ड्स के बारे जो टीम इंडिया ने गंभीर के कार्यकाल में बना दिए हैं।

Ad

1. रोहित शर्मा एंड कंपनी 27 सालों के लम्बे अंतराल के बाद श्रीलंका के हाथों उनकी धरती पर वनडे सीरीज हारी। श्रीलंका ने टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 से हराया था।

2. इस वनडे सीरीज सीरीज के तीनों मुकाबलों में भारतीय ऑलआउट हुई थी। टीम इंडिया के पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज में 30 विकेट गिरे थे।

3. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई। 45 सालों बाद ऐसा हुआ जब टीम कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच जीतने में नाकाम साबित हुई।

4. इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया अपने घर पर इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।

5. टेस्ट क्रिकेट में सबसे चौथा टोटल बनाने वाली एशिया की पहली टीम बनी।

6. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया 19 साल बाद टेस्ट मैच हारी।

7. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 12 साल बाद टेस्ट मैच में शिकस्त मिली।

8. 36 सालों के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारी।

9. घरेलू टेस्ट सीरीज में 24 सालों बाद टीम इंडिया का व्हाइट वॉश हुआ।

10. टीम इंडिया पहली बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने घर पर 3-0 से हारी।

11. 12 सालों बाद भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी।

12. 12 साल के बाद भारत को बैक तो बैक टेस्ट मैचों में शिकस्त झेली पड़ी।

13. 41 साल बाद टीम इंडिया एक साल में 4 टेस्ट मैच हारी।

14. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया 6 साल बाद टेस्ट मैच हारी।

15. 10 साल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी।

16. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया 13 साल बाद टेस्ट मैच हारी।

17. 10 सालों बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में नाकाम हुई है।

18. MCG में 10 साल के बाद टीम इंडिया को इंटरनेशनल मैच में हार नसीब हुई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications