India Women squad for T20 World Cup 2024: यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान सोमवार को हुआ और अब भारतीय टीम का स्क्वाड भी टूर्नामेंट के लिए घोषित कर दिया गया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया गया है, जिन्होंने दाम्बुला में आयोजित हुए एशिया कप में हिस्सा लिया था। हालांकि फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी और अभियान का आगाज 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले से होगा।बीसीसीआई की महिला चयन समिति के द्वारा चुने गए स्क्वाड में हरमनप्रीत के अलावा उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी धाकड़ बल्ल्लेबाज शामिल हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार और स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और राधा यादव की तिकड़ी भी है।दो खिलाड़ियों की फिटनेस पर रहेगी नजरहालांकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में दो ऐसी भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो पूरी तरह फिट नहीं हैं। विकेटकीपर यास्तिका भाटिया चोटिल होने के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं थीं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। वहीं, श्रेयंका पाटिल का भी चयन हुआ है, जो एशिया कप के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर संशय है लेकिन चयन समिति को उम्मीद होगी कि टूर्नामेंट से पहले ये फिट हो जाएंगी। इसी वजह से यास्तिका और श्रेयंका को शामिल किया गया है।आईसीई महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाडहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (फिटनेस), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस), सजना सजीवनट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुरनॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्राभारतीय टीम का शेड्यूल29 सितम्बर: भारत बनाम वेस्टइंडीज, वार्म अप 1 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, वार्म अप 4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड 6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान 9 अक्टूबर: भारत बनाम श्रीलंका 13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 17 अक्टूबर: सेमीफाइनल 1 18 अक्टूबर: सेमीफाइनल 2 20 अक्टूबर: फाइनल