भारतीय टीम का Asia Cup में दिखेगा जलवा, जानें स्क्वाड और पूरा शेड्यूल

Ireland v India - 2nd Men
तिलक वर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है

India A squad and full schedule for ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: भारत की मुख्य टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई ने मेंस इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ओमान में खेला जाना है। चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है और कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को दी है, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे। वहीं इसी सीरीज में पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।

Ad

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जलवा दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुज रावत और पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह स्क्वाड में दो विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में तबाही मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी भी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के वैभव अरोड़ा, मुंबई इंडियंस के अंशुल कम्बोज और दिल्ली कैपिटल्स के रसिख दार के साथ आकिब खान तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती देंगे। स्पिन विभाग में राहुल चाहर और साई किशोर मुख्य नाम हैं।

भारत ए का स्क्वाड इस प्रकार है:

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कम्बोज , आकिब खान, रसिक सलाम

Ad

19 अक्टूबर से भारत ए करेगा अपने अभियान का आगाज

मस्कट, ओमान में इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन 18 से 27 अक्टूबर के बीच होना है। इसमें कुल आठ टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। भारत ए को ग्रुप बी में ओमान, पाकिस्तान ए और यूएई के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं। भारत ए का पहला ही मैच गत विजेता पाकिस्तान ए से 19 अक्टूबर को है। इसके बाद, टीम 21 अक्टूबर को यूएई और 23 अक्टूबर को ओमान से भिड़ेगी। इसके बाद, 25 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल होंगे और 27 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications