अंग्रेजों ने भी माना भारतीय बैजबॉल का लोहा, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

IND vs BAN: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहा टेस्ट मैच अब शानदार स्थिति में पहुंच चुका है। पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था, लेकिन चौथे दिन दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर नजर आईं। बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी और फैंस को भारतीय बैजबॉल देखने को मिला।

Ad

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और 34.4 ओवरों में 9 विकेट खोकर 285 रन पर पारी घोषित कर दी। मेजबानों ने 52 रन की लीड हासिल की। सोशल मीडिया पर भारतीय बैजबॉल की खूब तारीफ हो रही है।

कानपुर टेस्ट में भारतीय बैजबॉल को लेकर आए रिएक्शन पर एक नजर

Ad

(मैं देख रहा हूं टीम इंडिया बैजबॉल खेल रही है।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

गौरतलब हो कि भारत की ओर यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 72 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के निकले। उनके अलावा शुभमन गिल (39), विराट कोहली (47) और केएल राहुल (68) भी बढ़िया लय में नजर आए। भारतीय पारी के दौरान मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट हासिल किए।

मैच में सिर्फ अब एक दिन का खेल बाकी रह गया है। इसी वजह से चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा ने 285/9 के स्कोर पारी घोषित कर दी, ताकि बांग्लादेश टीम से कुछ ओवर बल्लेबाजी करवाई जाए। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर खेले। इस दौरान उसने 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे। मेहमान टीम अभी भी टीम इंडिया से 26 रन पीछे है। शादमन इस्लाम (7*) और मोमिनुल एक बिना खाता खोले क्रीज पर डटे हैं।

फैंस को पूरी उम्मीद है कि पांचवें दिन मैच का नतीजा निकल जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है, ऐसी में मैच ड्रा होने की स्थिति में भी रोहित शर्मा एंड सीरीज जीतने में सफल रहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications