ओवल में टीम इंडिया ने खेले हैं 15 टेस्ट, जानें क्या रहा सभी मैचों का परिणाम; आखिरी बार मिली थी बड़ी हार

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
ओवल में बल्लेबाजी के लिए आते हुए शुभमन गिल

Team India Test Record At Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी भी विजेता का फैसला होना बाकी है। सीरीज के चार मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की दावेदारी पक्की नहीं कर पाई है। इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना रखी है और मैनचेस्टर में उसके पास सीरीज जीतने का मौका था लेकिन भारत ने मैच ड्रॉ करा लिया। अब इंग्लैंड की नजर अगला मैच जीतकर या ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि भारतीय टीम को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाना है।

Ad

ओवल में कैसा है भारत का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड

केनिंग्टन ओवल, लंदन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं है। टीम इंडिया ने यहां पर अपना पहला टेस्ट 1936 में खेला था, जबकि आखिरी बार 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आई थी, जिसमें भारत को 209 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। ओवरऑल भारत ने ओवल में 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसे सिर्फ 2 जीत नसीब हुई हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारत ने ओवल में अपनी पहली टेस्ट जीत 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से हासिल की थी। उस मैच में टीम इंडिया ने 171 के टारगेट को चेज किया था। इंडिया की कमान अजीत वाडेकर के हाथों में थी। इसके बाद, भारत को इस वेन्यू पर अपनी दूसरी जीत के लिए कई सालों का इंतजार करना पड़ा, जो 2021 में खत्म हुआ। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों के अंतर से हराया था।

Ad

ओवल में भारत के द्वारा खेले गए सभी 15 टेस्ट मैचों के नतीजों पर एक नजर

1936 - हार

1946 - ड्रॉ

1952- ड्रॉ

1959 - पारी और 27 रन से हार

1971 - 4 विकेट से जीत

1979 - ड्रॉ

1982 - ड्रॉ

1990 - ड्रॉ

2002 - ड्रॉ

2007 - ड्रॉ

2011 - पारी और 8 रन से हार

2014 - पारी और 244 रन से हार

2018 - 118 रन से हार

2021 - 157 रन से जीत

2023 - 209 रन से जीत

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications