भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्तमान समय में न्यूजीलैंड (NZ vs IND) की सरजमीं पर टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। इस दौरे का आगाज का 18 नवंबर को वेलिंग्टन में पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से होना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच बिना एक गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को माउंट मौंगानुई में खेला जाना है।शनिवार को टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए तोरंगा पहुंची जहाँ पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम का पारंपरिक 'पोहरी' से जोरदार स्वागत हुआ जिसका टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों लुत्फ़ उठाया। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पोहरी एक माओरी स्वागत समारोह है जिसमें भाषण, सांस्कृतिक प्रदर्शन, गायन और अंत में होगी शामिल होती है। माओरी लोग इसका उपयोग मारे या अन्य समारोहों के दौरान मेहमानों का स्वागत करने के लिए करते हैं।WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club@CSKFansOfficialSuper Special Welcome for #TeamIndia from a Māori powhiri in Mount Maunganui on November 19, before the 2nd T20I vs Black Caps on November 20.Photo credit Jamie Troughton/Dscribe Media#HardikPandya #IshanKishan #NZvInd #NZvsInd30730Super Special Welcome for #TeamIndia from a Māori powhiri in Mount Maunganui on November 19, before the 2nd T20I vs Black Caps on November 20.Photo credit Jamie Troughton/Dscribe Media#HardikPandya #IshanKishan #NZvInd #NZvsInd https://t.co/8EKyVu5IOHइस समारोह में भारतीय टीम ने दर्शकों की तरह माओरी लोगों द्वारा किये गए करतबों का आनंद लिया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव काफी खास था। हार्दिक पांड्या, इशान किशन और युजवेंद्र चहल समारोह के दौरान खुद भी भावनाओं में डूबे नजर आए।सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा दोनों टीमों के लिए अहमपहले मुकाबले के रद्द होने के बाद दोनों टीमों की कोशिश होगी कि दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बना ली जाये। न्यूजीलैंड में 2020 में दोनों टीमें आखिरी बार टी20 सीरीज में आमने-सामने आई थीं जिसमें विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी।इस बार हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार कीवी टीम को मात देने में सफल होगी। बता दें कि इस सीरीज का अंतिम मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।