एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे कपिल देव, माफी मांग किया ब्रेकअप; फिर रचाई शादी

कपिल देव
कपिल देव और सारिका की तस्वीर (Photo Credit: X/@FilmHistoryPic, @mufaddal_vohra)

Kapil Dev love story with Sarika: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर का ताल्लुक बॉलीवुड से जुड़ा होता है। विराट कोहली, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स हैं, जिन्हें बॉलीवुड में अपना प्यार मिला। कुछ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर अपना घर बसाया और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनकी लव स्टोरी एक्ट्रेस संग ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और कुछ समय बाद रिश्ता टूट गया।

Ad

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव भी शामिल हैं, लेकिन इनकी कहानी काफी अलग है। कपिल देव एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे। लेकिन उन्होंने ही माफी मांगकर एक्ट्रेस से रिश्ता खत्म किया और फिर अपनी शादी रचाई। आइये जानते हैं उनकी प्रेम कहानी के कुछ दिलचस्प किस्से।

कपिल देव के दोस्त की पत्नी ने करवाई थी सारिका से मुलाकात

कपिल देव एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका ठाकुर के प्यार में दीवाने थे। दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही थीं। कपिल और सारिका की मुलाकात मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी ने एक पार्टी में करवाई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई थी लेकिन बाद में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और शादी करने का भी मन बना लिया था। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

Ad

सारिका से माफी मांग किया ब्रेकअप

कुछ महीनों बाद कपिल देव अपने बेस्ट फ्रेंड सुनील भाटिया के साथ एक पार्टी में शामिल हुए, जहां सुनील ने उनकी मुलाकात बिजनेस वुमन रोमा भाटिया से कराई थी। सारिका संग रिलेशनशिप में होने के बाद भी कपिल को रोमी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। रोमी भी कपिल को पसंद करने लगी थीं। हालांकि, रोमी को कपिल के रिलेशनशिप के बारे में पता था और उन दिनों सारिका के साथ शादी की खबरें भी अखबार के पन्नों में लगातार आती थीं। यहां तक कि मीडिया में यह भी चर्चा थी कि कपिल और सारिका कभी भी शादी कर सकते हैं, इन खबरों को लेकर रोमी ने कपिल से बात की। इसके बाद क्रिकेटर ने सारिका से माफी मांग ब्रेकअप कर लिया और साल 1980 में रोमी से शादी कर ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications